पुस्तकोपहार - उत्सव.
प्यारे बच्चों और अभिभावकों जैसा कि आप जानते हैं कि केन्द्रीय विद्यालय प्रति वर्ष नये सत्र की शुरुआत में पुस्तक उपहार उत्सव मनाता है। इस उत्सव में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा की किताबों को विद्यालय पुस्तकालय में जमा करते हैं और अगर अगली कक्षा की पुस्तक उपलब्ध हों तो पुस्तकें प्राप्त करते हैं।
केन्द्रीय विद्यालय की पुस्तकोपहार योजना निशुल्क है जिसका उद्देश्य ज़रूरतमंद बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध कराने के साथ ही अधिक से अधिक पेड़ों को कटने से बचाना है, क्योंकि कागज पेड़ों से ही बनते हैं। आप अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें परीक्षा परिणाम लेने हेतु जब आएं तब साथ मे लाएं तथा विद्यालय पुस्तकालय में या अपने कक्षा अध्यापक को जमा करवा सकते हैं।
धन्यवाद
पुस्तकालय अध्यक्ष एवं प्राचार्य
No comments:
Post a Comment